एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज में राष्ट्रीय की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिये “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर “एकता दौड़” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन
सरदार बल्लभ भाई पटेल (आयरन मैन ऑफ़ इंडिया) के जन्म दिवस पर किया गया।
इस अवसर पर काॅलेज के सभी छात्रों, शिक्षकों तथा विभागो के कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ग्रहण की व क्लब के अध्यक्ष अनमोल जैन ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला और एक चलचित्र का चित्रण भी किया। काॅलेज के अध्यक्ष नीरज गोयल, उपाध्यक्ष सचिन गोयल, सलाहाकार रघुनंदन कंसल तथा राजश्री गोयल ने सभी को सम्बोधित किया तथा कार्यक्रम की सराहना की। इस दौड का आयोजन काॅलेज के स्पोर्टस ऑफिसर अरुण कुमार व वालेन्दर कुमार के नेतृत्व में किया गया।