13 अप्रैल को वैसाखी पर्व मनाया जाएगा। लेकिन लॉक डाउन के कारण इस बार पर्व को सिख समाज प्रतिवर्ष की भांति नहीं मना सकेगा। सिख समाज के लोगों ने और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अपील की है कि घर पर ही रहकर पाठ करें और बैसाखी मनाएं। गुऱूद्वारा श्रीगुरू सिंह सभा के प्रधान इंदरजीत सिंह टीटू ने सिख समाज से अपील की है कि इस बार सभी लोग घरों पर रहकर ही गुरू ग्रंथ साहब का पाठ करें। उन्होंने समाज से अपील की है कि हमारे अकाल तख्त साहिब अमृतसर से हुक्म हुआ है जत्थेदार के द्वारा सब लोग अपने घर पर बैठकर गुरु ग्रंथ साहब की बानी पढ़ें और उस सहज पाठ की समाप्ति वैशाखी वाले दिन घर पर ही करें। पाठ पूरा होने पर अरदास में अपने शहर की अपने देश की अपने अड़ोस पड़ोस की अपने यार दोस्तों की सब की खुशहाली और सलामती की अरदास करें। हम सब लोग अपने-अपने घरों में बैठकर ही बैसाखी का पर्व मनाएंगे। सरदार एसपी सिंह ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति माताओं से बहनों से बुजुर्गों से बच्चों से अपील की गई है कि प्रशासन के बताएं नियमों का पालन करें और अपने घर पर बैठकर ही वैशाखी की खुशी को मनाए और सबके लिए अरदास करें। वहीं डीएम और एसएसपी ने भी सिख समाज के लोगों के साथ बैठक कर वैसाखी का पर्व घर पर ही मनाने की अपील की है। गुरू सिंह सभा ने सिख समाज से अपील की है कि वैशाखी का पर्व हमारे लिए बहुत बड़ा पर्व होता है और इस मौके पर हम अलग अलग तरीके से खुशियों का इजहार करते हैं। लेकिन हमारे लिए देश और समाज की रक्षा और देश की खुशहाली प्राथमिकता है। समाज खुशहाल रहेगा, देश खुशहाल रहेगा तो खुशियां मनाने के मौके तो रोज आएंगे हम उसको किसी न किसी रूप में फिर मना लेंगे। इसलिए लॉक डाउन के दौरान घर पर ही खुशियां मनाए। सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक घर पर ही पाठ होगा।
सिख समाज घर पर ही मनाएगा वैसाखी का त्यौहार