वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मनाया विश्व होम्योपैथिक दिवस

जहां चाह होती है वहां राह होती है। कोरोना संक्रमण की वजह से सम्मेलन संगोष्ठियों या किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा पा रहा है। लेकिन लोग सोशल डिस्टिेेसिंग भी बनी रहे और आयोजन भी होते हैं इसलिए नई-नई राह निकाल रहे हैं। शुक्रवार को होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ने विश्व होम्योपैथिक दिवस पर सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों ने होम्योपैथी के जनक डॉ.सैमुअल हैनीमैन का जन्मदिन मनाया। सभी एक नियम समय पर जूम एप के जरिए काफ्रेंसिंग की और सभी ने अपने-अपने घरों में डॉ.हनीमैन की फोटो पर पुष्प और माला अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित दी। राजनगर में रहने वाले डाक्टर कुलदीप गुप्ता ने अपने घर पर डॉ.हनीमैन की फोटो पर पुष्प-माला अर्पित करके श्रद्धांजली अर्पित की और एसोसिएशन के लगभग 11 सदस्य एप के जरिए ऑनलाइन शामिल हुए। कविनगर में रहने वाली डॉ. प्रीती मित्तल ने बताया कि एसोसिएशन में 100 से अधिक डाक्टर शामिल हैं। इस कार्यक्रम के लिए पहले काफी बड़े पैमाने पर तैयारी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से अब ऐसा नहीं हो सकता इसलिए सभी ने यह उपाय निकाला। इस दौरान डॉ. ऋतु सचदेवा, डॉ.अमित मित्तल, डॉ.राजीव तिवारी, डॉ.मंजू रानी मलिक, डॉ.दीपांकर गुप्ता, डॉ. मनीष शर्मा,डॉ.शरद टोंक, डॉ.रैना टोंक, डॉ.मीनू भार्गव,डॉ. सुनील भटनागर, डॉ.राजेश कैसल, डॉ. सुनीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे। सभी ने सरकार के निर्देेशों का पालन करते हुए घर पर रहें और सुरक्षित रहने की अपील की।